RAIPUR BREAKING | LPG गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का ख़ुलासा, खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई
1 min read
रायपुर। राजधानी में एलपीजी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के बाद अब गैस चोरी का ताजा मामला सामने आया है। शहर के उरकुरा स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी का स्टाफ खुलेआम गैस की चोरी कर रहा था, खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग को गैस चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आज टीम ने दबिश देकर मामले की जांच की। इस दौराना सील लगे सिलेंडरों में से गैस निकलते एजेंसी का स्टाफ रंगे हाथों पकड़ाया। वहीं टीम ने 1 ट्रक से 3 डिलेवरी वाहन जब्त किया। इसके अलावा 350 खाली और भरे सिलेंडर जब्त किया।
बता दें कि उरकुरा स्थित खाली जगह में यह गोरखधंधा चल रहा था, कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की थी, बावजूद एजेंसी के स्टाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। वहीं अब खाद्य विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है।