Raipur Breaking | ब्रिज के पास मिला युवक का शव, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने लाश देख पुलिस को किया फ़ोन
1 min read
रायपुर। क्राइम सिटी रायपुर में सुबह सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने युवक की लाश देखी।
बता दे कि मृतक की पहचान राकेश टंडन पिता समलया टंडन निवासी भूतेश्वर मंदिर कालिनगर के रूप में की गई है, जिसकी लाश रायपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के पंडरी ओवर ब्रिज के पास मिली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था। युवक की हत्या हुई है या फिर किसी अनहोनी की वजह से उसकी मौत हो गई है, इसका पता लगा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।