Raipur Breaking | कोरोना पीड़ित ने 2 मंजिल से लगाई छलांग, राजधानी के श्री संकल्प हॉस्पिटल का मामला
1 min read
रायपुर । राजधानी रायपुर में आज कोरोना पीड़ित मरीज प्रशांत सोनकर ने दो मंजिला छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है लेकिन वह बच गया सर पर गंभीर चोटे आयी है।
बता दे की सरोना इलाके में स्थित श्री संकल्प हॉस्पिटल का हैं, जहां कोरोना से ग्रसित अस्पताल में भर्ती मरीज प्रशांत सोनकर ने आज अस्पताल की दूसरी मंजिल से कोरोना पीड़ित मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए छलांग लगा दी, जिसमें उसे सिर में गंभीर चोट पहुंची है। फिलहाल पीडि़त मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।
आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक का नाम प्रशांत सोनकर बताया जा रहा है और उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की इस बारे में फिलहाल अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं। वहीं, श्री संकल्प हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी हैं। इस संबंध में कोविड वार्ड में भर्ती एक मरीज ने बताया कि हम लोग कोविड वार्ड में थे और दोपहर के वक्त सब कुछ ठीक था, मरीज अपनी-अपनी जगह पर थे।
तभी अचानक खिड़की का कांच टूटने की तेज आवाज आई, हड़बड़ाकर डॉक्टर, स्टाफ और कुछ मरीजों ने देखा कि एक मरीज नीचे कूद चुका है। वो नीचे पेट के बल पड़ा हुआ था, लोग चीख रहे थे इसके बाद उसे उठाकर अंदर लाया गया और फिलहाल उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।