Raipur Breaking | राजधानी के 5 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, सामूहिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, जानिए क्या नहीं करना है आपको …
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। राजधानी के जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया उनमें चंगोराभाठा, अमलीडीह, न्यू राजेंद्र नगर और अविनाश प्राइड शामिल हैं।
कंटेनमेंट जोन में इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन –
कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाकों में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। इन इलाकों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों में सामूहिक आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया है। यहां किसी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं होगा। इन इलाकों में मल्टीप्लेक्स, टॉकीज, कमर्शियल कांप्लेक्स, शॉपिंग कांप्लेक्स, मॉल्स आदि में हर दिन जांच होगी।
आदेश में कहा गया है कि कहीं भी जांच दल अथवा निगरानी दस्ते से भौतिक परीक्षण, क्वारेंटाइन और जांच में कोई असहयोग करता है अथवा जानकारी देने से इन्कार करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है।