Raipur Breaking | शादी, शोक सभाओं को लेकर कलेक्टर ने जारी किया नया गाइडलाइन, मात्र इतने लोग होंगे उपस्थित

रायपुर । राजधानी रायपुर में कल यानी शुक्रवार 9 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन लगने वाला है। लॉकडाउन लगने के बाद अब आने वाले 10 दिनों मतलब 19 अप्रैल तक अब लोगों को बिना कारण सड़कों पर घूमने या घरों से निकलने की अनुमति नहीं रहेगी। साथ ही साथ अब रायपुर कलेक्टर ने विवाह, शोक सभाओं को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब राजधानी रायपुर में इस तरह के कार्यक्रमों में मात्र 10 लोगो की अनुमति होगी।
छत्तीसगढ़ में जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है उस को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर ने अब घर में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में मात्र 10 लोगों को अधिकतम शामिल होने की अनुमति रहेगी।
साथ ही साथ रायपुर कलेक्टर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में रेल बस व हवाई यात्रा करने वाले व्यक्तियों को ईपास की आवश्यकता नहीं होगी यात्रियों को निवास स्टेशन तक आने जाने के लिए पास उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उनके द्वारा यात्रा का टिकट ही ईपास के रूप में माना जाएगा।