November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | लाखों की प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त

1 min read
Spread the love

Raipur Breaking | Banned drug syrup worth lakhs seized

रायपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते आरोपी मोहम्मद अहमद पिता अली मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी निजामी चौक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर एवं डोमार उर्फ पिंटू पिता खेदूराम पाल उम्र 24 साल निवासी हाजी गली संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 25,000/- रूपये एवं घटना से संबंधित 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध धारा 11/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण में विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन की सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सिरप को नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेश उपाध्याय नामक व्यक्ति से क्रय करना तथा उसके द्वारा सिरप को नागपुर से रायपुर भेजना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेश उपाध्याय की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी की उपस्थिति नागपुर (महाराष्ट्र) में होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के उपनिरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा देवेन्द्र नगर पुलिस की 04 सदस्यीय टीम को नागपुर (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी कमलेश उपाध्याय के निवास में रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिरप को मांग के आधार पर रायपुर सहित अन्य कई राज्यों में सप्लाई करना बताया गया। आरोपी कमलेश उपाध्याय के मकान की तलाशी लेने पर उसके मकान में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन का भण्डारण करना पाया गया।

आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाकर कार्यवाही किया गया।

आरोपी कमलेष उपाध्याय के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 17/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट, थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 11/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट 120बी भादवि. तथा 14/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी – कमलेश उपाध्याय पिता रामराज उपाध्याय उम्र 39 साल निवासी श्याम भवन के बाजू ईतवारी मोहल्ला जिला नागपुर (महाराष्ट्र)।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *