रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। रायपुर राजनांदगांव, दुर्ग कोरबा जैसे जिलों में संक्रामण बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से हाई-सिक्योर एयरपोर्ट भी अछुता नहीं है। जबकि एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमण के बचाव हेतु गाइडलाइन्स का खयाल जाता है।
अब तक रायपुर एयरपोर्ट स्टाफ के 16 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 4 अस्पताल में भर्ती है और 12 होम आइसोलेशन में है। इस बात की पुष्टि स्वयं एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने की है।