रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के एडिशनल सेक्रेटरी जीएस मूति का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। वे पिछले एक सप्ताह से संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे, जिसके बाद उपचार के लिए इलाहाबाद रेफर कर दिया गया था।
बता दे कि लंबे इलाज के बाद भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया और आज उनका दुखद निधन हो गया। मूर्ति की बेटी-दामाद दोनों इलाहाबाद में डाक्टर हैं, उन्हें मैक्स के डाक्टरों से डॉक्टरी परमार्श के बाद दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान आज सुबह 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सूचना मिल रही है कि मूर्ति का अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाएगा। इलाहाबाद से उनका शव लेकर उनकी बेटी, दामाद रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।