Raipur Breaking | पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगाई फांसी, पंडरी थाने में परिजनों का जमकर हंगामा, पुलिस पर टॉर्चर का लगाया आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Spread the love

 

रायपुर। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इधर, मौत की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, मृतक के परिजनों ने भारी संख्या में पंडरी थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बता दें कि आरोपी अश्वनी मानिकपुरी को आज बुधवार सुबह मृतक अमित गाईन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान उसने शौचालय जाने के बहाने बाथरूम में जाकर अपने बेल्ट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शक होने पर जब पुलिस बाथरूम की ओर गई तो पाया की कुंडी अंदर से बंद है, जिसे तत्काल तोड़ कर आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों की टीम ने उसे मेकाहारा रिफर किया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में अभी पुलिस को ओर से बयान सामने नहीं आया है।

परिजनों ने किया पंडरी थाने में हंगामा

चाकूबाजी मामले में पुलिस के कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मृतक आरोपी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में उसे काफी टॉर्चर किया गया, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बता दें कि चाकूबाजी के मामले में अमित गाइन और अनीश मसीह नाम सामने आया था। वहीं अब इस हत्या के मामले में आरोपी शख्स के सुसाइड कर लेने से पुलिस कार्रवाई पर बड़े सवाल उठ रहे हैं।

1 एसआई समेत 3 आरक्षक लाइन अटैच

पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक के खुदकुशी मामले में SSP ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने थाने में पदस्थ 1 एसआई समेत 3 आरक्षक लाइन अटैच किया है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *