Raipur Breaking | बाइक सवार 40 से 50 बदमाशों ने इलाके की 4 से 5 दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की, हो गए फ़रार, इलाके में दहशत
1 min read
रायपुर । राजधानी के चंगोराभाठा बाजार चौक में दिनदहाड़े बाइक सवार 40 से 50 बदमाशों ने इलाके की 4 से 5 दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नशे के सामान की बिक्री को लेकर वर्चस्व की रंजिश के चलते बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 4 से 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने बाकी अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
बदमाशों की पुरानी रंजिश में पिसे व्यापारी –
पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि चंगोराभाठा बाजार चौक में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की है। जानकारी मिली कि बदमाशों का टीपू यादव नाम के युवक से पुरानी रंजिश है, जिसके चलते आज विवाद हुआ। इसी विवाद के बाद बड़ी संख्या में लड़के इकठ्ठा होकर टीपू यादव को खोजने बाजार चौक पहुंचे थे।
कुछ लोग पुलिस की हिरासत में –
इसी दौरान बदमाशों ने आस-पास की दुकानों में तोड़फोड़ की है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर आपसी रंजिश का नुकसान आम जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है ?
बाजार चौक में बंद पड़ा सीसीटीवी कैमरा CCTV बंद पड़े, कैसे पकड़ेगी पुलिस –
जानकारी ये भी है कि चांगोराभाठा बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं। ऐसे में बदमाशों को सीसीटीवी की भी खौफ नहीं है, वो बड़ी आसानी से कोई कांड करके मौके से फरार हो जाते हैं। जब कैमरे बंद है, तो पुलिस बदमाशों की पहचान कैसे करेगी। वहीं इस घटना के बाद बाजार में व्यापारियों के बीच भय की स्थिति है। क्योंकि दिनदहाड़े उनके दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक बदमाशों की पहचान कर पाती है। इसके साथ ही उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करेगी।