Raipur Breaking | एम एम फिश ऑफिस से 30 लाख पार, राजधानी में चोरी की बड़ी वारदात, साइबर सेल सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे
1 min read
रायपुर। राजधानी के माना थाना इलाके में एम एम फिश के ऑफिस 30 लाख रुपये नगद लेकर चोर उड़ गए। एक बड़ी चोरी की वारदात से पुलिस सकते में है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोर ऑफिस में घुसकर दुकान में रखे कैश पेटी समेत 30 लाख लेकर फरार हो गए हैं। वारदात की जानकारी मिलते ही FSL, सायबर सेल, माना थाना पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटे है।