January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, रायपुर में बुराड़ी जैसा कांड

1 min read
Spread the love

Raipur Breaking | 3 members of the same family committed suicide, Burari like incident in Raipur

रायपुर। रायपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। पति, पत्नी और बेटी का शव एक ही पंखे से लटका मिला है। परिवार टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना बीएसयूपी कालोनी में रहता था।

कमरे से बदबू आने से लगा पता –

पुलिस ने बताया कि लखन सेन (48), उसकी पत्नी रानू (42) और बेटी पायल (16) का शव पंखे से लटका मिला। लखन सेन स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार लाश दो से तीन दिन पुरानी है। कमरे से बदबू आने पर लोगों ने जानकारी पुलिस को दी थी।

एक ही पंखे पर लटके मिले तीनों –

पुलिस ने बताया कि शव अलग-अलग तीन रस्सियों से एक ही पंखे पर लटके मिले। लोगों ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। पड़ोसियों के मुताबिक लखन के परिवार का उनसे ज्यादा मेल जोल नहीं था। मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो की 10 महीने पहले शादी कर दी थी।

जादू टोने का शक –

परिचितों के अनुसार लखन की तबीयत खराब रहती थी, उसे स्थानीय डाक्टर ने कहा कि कैंसर है तो उसने मुंबई में जांच कराई पर कुछ नहीं निकला। इसके बाद से वह पड़ोसी पर जादू टोना करने का शक करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *