रायपुर । राजधानी रायपुर के मारवाड़ी शमशान घाट में दो युवक लाश को लेकर मारवाड़ी शमशान घाट पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगो मे भारी हंगामा किया। वही, स्थानीय पार्षद मनोज वर्मा की सूचना पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे राजधानी के मारवाड़ी शमशान घाट में अज्ञात लाश को जलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दो युवक वेगेनार CG 04 H 4428 कार में बोरे में भरकर लेकर लाश लेकर आए थे।

