January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

RAIPUR | मरीन ड्राइव-VIP ROAD जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बर्थडे सेलिब्रेशन पड़ सकता है भारी, एसएसपी अजय यादव का फरमाना, देखा तो हवालत की हवा

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । राजधानी रायपुर स्थित वीआईपी रोड पर शनिवार-रविवार रात 1.30 बजे लग्जरी कार डिवाइडर से टकराकर उछली फिर पेड़ से टकराकर पलट गई थी। इस हादसे में सुदर्शन सिंह यादव (21) की मौत हो गई वहीँ गाडी में बैठे उसके अन्य दोस्त गंभीर रूप से घयाल हो गए। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

वहीँ राजधानी में देर रात हो रहे इन हादसों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है, लेकिन एसएसपी अजय यादव ने इस हादसे के बाद पुलिस की रात की जांच में इस तरह की बर्थडे पार्टियों को रोकने का प्वाइंट भी शामिल कर लिया है। रात में सड़कों पर बाइकिंग की भी शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही है। एसएसपी अजय यादव ने कहा अगर बर्थडे सेलिब्रेट करना है तो परिवार के साथ जाएं। सड़क बर्थडे मनाने की जगह नहीं है।

एसएसपी ने बताया कि इस तरह सड़कों पर सेलिब्रेशन के दौरान गाड़ियों से कट मारने, लोगों से बदतमीजी करने तथा स्पीड बाइकिंग की शिकायतें भी आने लगी थीं। इसलिए अब सूनी सड़कों या सूने इलाकों ही नहीं, मरीन ड्राइव या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे लड़के-लड़कियों को थाने लाया जाएगा और जरूरत हुई तो सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश करेंगे, ताकि सबक मिले। सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी पार्टियां सख्ती से रोकी जाएंगी। वीआईपी रोड से एयरपोर्ट और नवा-रायपुर की सड़कों पर यह कार्रवाई सख्ती से की जाएगी। अगर लड़के-लड़कियों को रात में सार्वजनिक स्थानों पर बर्थडे सेलिब्रेट करना है तो फैमिली के साथ आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *