Raipur Big News | ADG जीपी सिंह की डायरी में टकला अफसर कौन ?, आज लॉकरों की जांच, ACB का जांच जारी
1 min read
रायपुर। एडीजी जीपी सिंह के यहां करीब 64 घंटे की छापेमारी के बाद अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। छापे में मिले दस्तावेज, कम्प्यूटर व पेन ड्राइव की जांच शुरू कर दी गई है। इससे मिले सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसीबी के सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह के लॉकरों की आज जांच की जाएगी। दस्तावेजों से अलग-अलग बैंकों में आधा दर्जन लॉकर होने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा जीपी सिंह के सभी बैंक खातों को सीज करने के लिए एसीबी बैंक प्रबंधन को पत्र लिखेगी।
जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की जांच पूरी होने के बाद कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया जाएगा, लेकिन इस चालान को पेश करने से पहले केन्द्र सरकार से अनुमति लेनी होगी। चालान पेश होने के बाद राज्य सरकार जीपी सिंह को निलंबित कर सकती है। बताया जा रहा कि इतना पैसा कहां से और किसने दिया इन पहलुओं की भी एसीबी जांच कर रही है।
जब्त डायरी में टकला अफसर –
एसीबी को मिली डायरी में एक टकला अफसर का भी जिक्र है। इसी डायरी में शासन और पुलिस मुख्यालय के कई प्रमुख अफसरों के खिलाफ अलग-अलग टिप्पणियां मिली हैं। इसमें एक विवादास्पद अफसर को उन्होंने कोड वर्ड में टकला अफसर लिखा है। छापे के दौरान बेनामी संपत्ति समेत विदेशों में कई खातों का जिक्र था।