Raipur Big News | कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री बघेल की वर्चुअल बैठक आज, आ सकता है बड़ा निर्णय
1 min read
रायपुर । प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है हर दिन अलग अलग इलाकों से कई हजार नए मरीजों की पुष्टि हो रही हैै। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। संक्रमण को काबू में करने के लिए सीएम भूपेश बघेल आज मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
बैठक शाम 6 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा करेंगे। वहीं, बैठक मे सभावना सीएम भूपेश बघेल कोरोना के रोकथाम को लेकर अहम फैसला ले सकते है। वहीं दूसरे दिन सीएम कलेक्टरों से भी चर्चा करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7032 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 1228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 44 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। 7032 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 76 हजार 348 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 27 हजार 689 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44249 हो गई है।