January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Big News | चाकूओं को लहराते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया में डाला वीडियो, 4 गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

Raipur Big News | Video posted on social media showing people waving knives and using abusive language, 4 arrested

रायपुर। मंगलवार को कुछ व्यक्तियों द्वारा हाथ में धारदार व घातक चाकू लेकर चाकूओं को लहराते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीड़िया में एक विडियो प्रसारित किया गया था।

प्रसारित विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्तियों की पहचान शेख, अजहर उर्फ अज्जू, सूफी अहमद उर्फ सुहेल, पंकज आसवानी एवं शेख शाहरूख के रूप में करते हुये पतासाजी कर चारों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 04 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी शेख अजहर उर्फ अज्जू एवं शेख शाहरूख थाना आजाद चौक के हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही चारों आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के है, जो पूर्व में भी अलग – अलग प्रकरणों में कई बार जेल निरूद्ध चुके है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. शेख अजहर उर्फ अज्जू पिता शेख अख्तर उम्र 22 साल निवासी तुर्की तालाब ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।

02. सूफी अहमद उर्फ सुहेल पिता ईकबाल अहमद उम्र 24 साल निवासी ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।

03. शेख शाहरूख पिता शेख नवाब उम्र 25 साल निवासी ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक जिला रायपुर।

04. पंकज आसवानी पिता चेला राम आसवानी उम्र 25 साल निवासी न्यू चंगोराभाठा थाना डी. डी. नगर जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *