March 13, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Big News | कल लगभग पूरे रायपुर शहर में नही होगी पानी की सप्लाई, जानियें इलाकों के नाम, निगम ने किया यह दावा

Spread the love

 

रायपुर । राजधानी रायपुर के लगभग पूरे शहर में कल पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया गया कि इंटेक वेल की मरम्मत कार्य के चलते कल शाम जलापूर्ति नहीं होगी। कल 30 में से 23 टंकियों को कल पानी नहीं मिलेगा। वहीं, निगम ने दावा किया है कि रविवार शाम तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

भाटागांव, चंगोराभाटा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, मंडी, सड्डू दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी ओव्हर हेड टैंक से जुड़े इलाकों में कल शाम पानी नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *