Raipur Big News | CISF का SI गिरफ्तार, पैंगोलिन के अवशेष का सौदा करते रंगे हाथों पकड़ा गया …
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पैंगोलिन के अवशेष का सौदा करते CISF के SI को गिरफ्तार किया है। जय स्तंभ चौक के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई है। रायपुर एयरपोर्ट में एसआई जितेंद्र पोरचे पदस्थ था।
मिली जानकारी के मुताबिक एसआई जितेंद्र पोरचे ने छिंदवाड़ा से शल्क (पैंगोलिन अवशेष) बुलवाकर बेचने की फिराक में था। लेकिन इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम को मिल गई। टीम के सदस्य ग्राहक बनकर खरीदने के लिए पहुंचे। वाइल्ड लाइफ और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ने एसआई जितेंद्र को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी SI जितेंद्र पोरचे भी छिंदवाड़ा का रहने वाला है।
DFO रायपुर ने बताया कि वन विभाग और वाइल्ड लाइफ क्राइम क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर पौंगोलिन की तस्करी की जा रही है। राज्य के सीमावर्ती से कुछ संदिग्ध लोग के द्वारा पैंगोलिन खरीदने की जानकारी यूट्यूब में भी डाली गई थी। इसी आधार पर उन्हें ट्रेस कर बेचने के फिराक में जो लोग थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 4 किलोग्राम पैंगोलिन की शल्क बरामद की गई है। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है।