November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Big News | इंदिरा IVF हॉस्पिटल की शाखा प्रमुख और हाउसकीपिंग सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप, महिला ने इंसाफ के लिए गृह मंत्री का दरवाजा खटखटाया

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। पुलिस का दरवाजा खटखटा कर थक चुकी महिला ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से इंसाफ की मांग की है। महिला ने खुद के साथ हुए छेड़खानी की शिकायत गृह मंत्री से की है, क्योंकि अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।

दरअसल, इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल कंपनी की शाखा रायपुर में गार्ड की नौकरी करने वाले रेशम टंडन की पत्नी यामिनी टंडन के साथ छेड़खानी हुई है। छेड़खानी करने वाला कोई और नहीं बल्कि रेशम टंडन का सीनियर ऑफिसर है।

बता दे कि रेशम टंडन की पत्नी से छेड़खानी करने वाला व्यक्ति हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर है, जिसका नाम कमलेश साहू है। महिला ने शिकायत में बताया है कि उसके पति रेशम टंडन ने कमलेश साहू को उनके पास में ही घर दिलाया था। वही, जान-पहचान बढ़ी तो कमलेश घर आने जाने लगा लेकिन मौके का फायदा उठाकर कमलेश ने महिला से बदतमीजी करने की कोशिश की। पहली बार नशे में है, कह कर हमने जाने दिया लेकिन दोबारा उसने ऐसी हरकत की।

छेड़खानी की शिकार महिला पुलिस में शिकायत करना चाहती थी पर पति ने कहा कि इसकी शिकायत सबसे पहले हॉस्पिटल की शाखा प्रमुख डॉ. रश्मि कुमार से करनी चाहिए। यदि वह कार्यवाही नहीं करती है तो पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे। रश्मि कुमार ने शिकायत पर तो ध्यान नहीं दिया उल्टा छेड़खानी की शिकार महिला के पति रेशम टंडन को नौकरी से निकाल दिया। पीड़ित दंपत्ति ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना और विधानसभा थाना में की लेकिन उल्टा पुलिस वाले पैसा लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगे।

वही, पिछले 2 महीनों से रेशम टंडन के पास नौकरी नहीं होने की वजह से दंपत्ति आर्थिक व मानसिक परेशानी झेल रहा है। बेटी का पालन पोषण करने में भी दिक्कत हो रही है। पीड़िता ने गृह मंत्री से इंसाफ की मांग की है।

महिला ने कहा है कि हॉस्पिटल की शाखा प्रमुख डॉ. रश्मि कुमार और हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर कमलेश साहू पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके और दोषियों को सजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *