Raipur Big News | लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता बर्खास्त, फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई
1 min read
रायपुर। प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में आज बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई 12 साल बाद पूरी हो पाई। इसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राकेश कुमार वर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। राज्य शासन ने जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की पुष्टि के बाद पिछले दिनों कार्यपालन अभियंता राकेश कुमार वर्मा की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। विभाग में अभी दर्जन भर इंजीनियरों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला लम्बित है।
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने सन 2008 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की थी लेकिन न्यायालयीन प्रक्रिया के साथ जाति प्रमाण पत्र की जांच के चलते कारवाई लंबित रही। पिछले दिनों उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने वर्मा की अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र को फर्जी पाया। वह अनुसूचित जनजाति वर्ग के नहीं है। छानबीन समिति की रिपोर्ट के बाद लोक निर्माण विभाग ने उन्हें बर्खास्त कर दिया।