November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Big News | 70 वार्डों में 22 हजार खाली भूखंड से नगर निगम अनजान, भरना होगा टैक्स

1 min read
Spread the love

Raipur Big News | Municipal Corporation unaware of 22 thousand vacant plots in 70 wards, tax will have to be paid

रायपुर। नगर निगम के 70 वार्डों में 22 हजार खाली भूखंड से नगर निगम अनजान है, इन भूखंडों के भूमि स्वामी का पता लगाने राजस्व विभाग उप पंजीयक से मिलकर पिछले 5 साल में खाली भूखंडों की हुई रजिस्ट्री का रिकार्ड खंगालेगा। ऐसा करने से शहर के कोने-कोने में खाली पड़े भूखंड के भूमि स्वामी की पहचान कर उनसे टैक्स वसूलना आसान होगा। अभी तक शहर में खाली पड़े 22 हजार भूखंडों से नगर निगम को फूटी काैड़ी नहीं मिली, पर रजिस्ट्री दफ्तर से ब्योरा प्राप्त कर रैवेन्यू बढ़ाने में नगर निगम अब पीछे नहीं रहेगा।

दरअसल, आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा रायपुर नगर निगम अपने आर्थिक संसाधन बढ़ाने उन स्त्रोतों पर फोकस कर रहा है, जहां से उसे राजस्व की वसूली की संभावना है। इस कड़ी में शहर के 3 लाख 15 हजार हाउसहोल्ड के घरों में डिजिटल डोर नंबर के साथ लोगों को उनके प्रापर्टी की आईडी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि शहरवासी घर बैठे आनलाइन संपत्ति कर जमा कर सकें। खास बात ये है, शहरभर में खाली पड़े 22 हजार भूखंडों का रिकार्ड तैयार हो रहा है।

150 नए घर मिले, जोन को भेज रहे जानकारी

शहर में डिजिटल डोर नंबर लगा रही एजेंसी को सर्वे के दौरान 5 वार्डों में करीब 150 नए घर मिले हैं, इसका रिकार्ड संबंधित जोन को भेजा जा रहा है, ताकि छूटे हुए इन घरों को संपत्ति कर के दायरे में लाया जा सके।

खाली भूखंड के रिकार्ड खंगालेंगे

शहर में 22 हजार रिक्त भूखंड के भूमि स्वामियों का पता लगाने रजिस्ट्री आफिस के उप पंजीयक से पिछले 5 साल में हुई रजिस्ट्री का ब्योरा मांगने पत्र लिखेंगे, ताकि जानकारी प्राप्त कर खाली भूखंडों से रैवेन्यू वसूल हो सके। इससे नगर निगम की आय बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *