Raipur Big News | DEO अशोक नारायण बंजारा को स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी जिम्मेदारी, पढ़िये पूरी खबर

रायपुर। रायपुर DEO अशोक नारायण बंजारा को स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बंजारा को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय में फ़ाइल के नस्ती परीक्षण और मंत्री के पास पुटअप करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है। अवर सचिव जनक कुमार ने इस बाबत निर्देश जारी किया है। अभी रायपुर DEO के साथ साथ एएन बंजारा DPI में सहायक संचालक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें मौजूदा जिम्मेदारी के साथ साथ स्कूल शिक्षा मंत्री के निवास कार्यालय की भी जिम्मेदारी दी गई है।