Raipur Big News | कई दिनों से क्रिकेट सट्टे का चल रहा था काम, मकान के चारों तरफ पुलिस का पहरा, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। देवेंद्र नगर इलाके की पुलिस को खबर मिली की दीपक नामक व्यक्ति अपने घर से सट्टे के दांव लगवा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दीपक के मकान के चारों तरफ पुलिस का पहरा था ताकि वो भाग न निकले। छापा मारने गई टीम इसके बाद मकान में पहुंची। कुछ पुलिसकर्मी दीपक के घर के भीतर गए। दरवाजा खुलते ही दीपक को दबोच लिया गया। दीपक कई दिनों से क्रिकेट सट्टे का काम कर रहा है। अब थाने लाकर पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
सट्टेबाजी के इस मामले में जिस दीपक सघानी नाम के आदमी को पकड़ा गया है, उससे जुड़े लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस को शक है कि देवेंद्र नगर इलाके के कुछ कारोबारियों से रकम लेकर आरोपी सट्टे का रैकेट चला रहा था। देवेंद्र नगर के सेक्टर 5 में इस शख्स का मकान है। आरोपी के पास से 3 लाख 63 हजार रुपए कैश पेन ड्राइव और लैपटॉप भी बरामद किया गया है। इसके मोबाइल फोन पर कई तरह के एप मिले हैं। इन एप की मदद से ही आरोपी क्रिकेट सट्टे का धंधा चला रहा था।