January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

RAIPUR BIG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में कोरोना संक्रमण की दस्तक, कांग्रेस विधायक हुए Corona Infected … 

1 min read
Spread the love

 

रायपुर | कोरोना संक्रमण के खतरे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भी दस्तक दे दी है। कल तक विधानसभा की कार्यवाही में मौजूद रहे दुर्ग से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसकी वजह से उनके संपर्क में आने वाले विधायकों-अफसरों पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।

दुर्ग विधायक और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा मंगलवार तक विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल थे। विधानसभा से घर लौटने के बाद रात में उन्हें महामारी के लक्षण महसूस हुए। आज सुबह उन्होंने रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया। इसका परिणाम पॉजिटिव आया है। इसके बाद कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया के जरिये कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने लिखा, “विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने और स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूं।”

डॉक्टरों की सलाह के बाद विधायक ने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट कर लिया है। वहीं उनका इलाज चलेगा। लेकिन उनके संपर्क में आये विधायकों-अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। विधानसभा की जिस सीट पर अरुण वोरा बैठते हैं उसपर उनके बगल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सीट है। वोरा की सामने वाली सीट पर वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा की सीट है। बजट भाषण से पूर्व वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी मौजूद रहे थे। बताया जा रहा है कि आसपास के विधायक भी कुछ दिन में सदन में नहीं आने का फैसला कर खुद को आइसोलेट करने पर विचार कर रहे हैं।

अब तक 25 से अधिक विधायक संक्रमित हो चुके

जून 2020 में विधायक दलेश्वर साहू को विधानसभा परिसर में कोरोना संक्रमण का पता चला था। तब से अभी तक 25 से अधिक विधायक इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। खुद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी इसके शिकार हो चुके हैं। मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक डमरुधर पुजारी विधानसभा में हुई जांच में ही पॉजिटिव पाये गये थे। इस बार विधानसभा में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *