Raipur Big News | राजधानी में 12 नए कोविड सेंटर का निर्माण, जानियें कहां है और कैसी सुविधा, पूरी डिटेल्स
1 min read
रायपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मरीजों को देखते हुए राजधानी में 12 नए कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। अब जिले में 760 ऑक्सीज़न सुविधायुक्त बेड और 2730 बेड की व्यवस्था हो जाएगी।
आपको बता दें कि अभी मेडिकल काॅलेज, एम्स, आयुर्वेदिक काॅलेज, माना और लालपुर में कोविड सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।
जानिए कहा बनाए गए हैं कोविड सेंटर, कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया –
1. वूमेन वर्किंग हाॅस्टल फुडंहर- 270 बेड, इसमें 15 आॅक्सीजन बेंड होंगे।
2. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नया रायपुर- 400 बेड
आयुष विश्वविद्यालय- 400 बेड
3. हीरापुर कोविड केयर सेंटर- 300, जिसमें 15 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड
4. रायपुर के इंडोर स्टेडियम- 260 बेड, जिसमें 50 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त
5. प्रयास बालक छात्रावास सद्दू – 300 बेड
6. प्रयास बालिका छात्रावास गुढ़ियारी- 300 बेड ई एस आई हॉस्पिटल, रायपुर- 200 बेड, जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त रहेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी विकासखंड मुख्यालयों में 100 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसमें 20-20 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे, उन्होंने बताया कि रायपुर में अभी 46 कटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं।