Raipur Big News | आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा …

Raipur Big News | Ceiling plaster fell in RD Tiwari Swami Atmanand School…
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। शहर के आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद स्कूल के छत काप्लास्टर गिर गया है। इस दौरान वार्षिक उत्सव की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चे बाल–बाल बचे हैं। एक बड़ा टल गया है। घटना में किसीको चोट नहीं आई है। वहीं प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया है
गौरतलब है कि हाल ही स्कूल का मरम्मत कराया गया था। लाखों रुपये खर्च कर स्कूल का कायाकल्प किया गया था। ऐसे में छत काप्लास्टर गिरने से स्कूल के मरम्मत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के बाद से स्कूल मरम्मत के नाम पर जारी राशि में अनियमितताकी बूं आ रही है।