Raipur Big News | रथ यात्रा का प्रसाद खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 34 लोग अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला
1 min read
रायपुर। ब्लाक के ग्राम सगुनी में रहने वाले करीब दो सौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर वे अस्पताल पहुंचे। ज्यादा हालत बिगड़ने की वजह से 34 लोगों को खैंरखूंट तथा धरसींवा के स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।
धरसींवा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डाॅ. आशीष सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को सुबह तिल्दा ब्लाक के ग्राम सगुनी में रहने वाले लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती गई। पूछताछ में लोगों ने बताया कि उन्होेंने रथयात्रा के प्रसाद के रूप में चना और मूंग का सेवन किया था। देर रात उनकी हालत बिगड़ने लगी थी।
कुछ लोग ऐसे थे जिनका कहना था कि उन्होंने प्रसाद का सेवन नहीं किया है। इस आधार पर गांव से पेयजल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। डाॅ. सिन्हा के मुताबिक ओपीडी में आने वाले अधिकांश लोग दवा लेकर वापस चले गए। वहीं धरसींवा सीएचसी में 29 तथा खैरखूंट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 लोगों को भर्ती किया गया है। चिकित्सक के मुताबिक सबकी हालत खतरे से बाहर है।
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
एक ही गांव में बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तक भी पहुंची। सीएम ने तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों को उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने भी अधिकारियों से बात कर सभी मरीजों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। मरीजों के अस्पताल पहुंचने के बाद पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर उपचार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।