Raipur Big News | 2 डॉक्टर गिरफ्तार, राजधानी हॉस्पिटल अग्निकांड मामला, मान्यता पहले हो चुकी है रद्द

रायपुर । राजधानी हॉस्पिटल अग्निकांड मामले में पुलिस ने अस्पताल के 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, ‘राजधानी’ हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की जान गई थी। इस मामले में डॉक्टरों ने अपनी गलती स्वीकार की थी, जिसके बाद मंगलवार को टिकरापारा पुलिस ने दो डॉक्टर सचिन मल और अरविंदो राय को गिरफ्तार किया है। इन पर टिकरापारा थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।