Raipur Big News | रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करते 2 गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ, जानिए कलेक्टर ने क्या कहा
1 min read
रायपुर । रायपुर जिले में लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना महामारी के बीच रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। इसी बीच रायपुर पुलिस ने सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और विक्रम सिंह निवासी रोहणीपुरम को गिरफ्तार किया। दोंनो पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप है।
बता दे कि कोरोना का इलाज करने के समय रेमडेसिवीर इंजेक्शन बहुत ही अहम भूमिका निभा रही है। इसकी छत्तीसगढ़ में किल्लत भी हुई। सोशल मीडिया में इस इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। अब 2 आरोपियों को दबोच लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। वही, अंदाजा लगाया गया है कि इसमें और कई नामों का खुलासा होगा जिन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने कहा है कि ऐसी समय जब कोरोना महामारी के रूप में लोगों के जीवन में संकट आया है। जीवन रक्षक औषधि का कालाबाजारी का किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।