January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | आर्ना फाउंडेशन ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मनाया प्री दीपावली सेलिब्रेशन

1 min read
Spread the love

Raipur | Arna Foundation celebrated Pre Diwali Celebration at Arpan Divyang Public School

रायपुर। आर्ना फाउंडेशन ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मुक बधीर बच्चों के साथ प्री दीपावली सेलिब्रेशन मनाया। इस अवसर पर स्कूल के विशेष बच्चों को जरूरत का सामान, मिठाई, फटाके, नमकीन, रागी होम मेड केक, पेन ड्राइंग शीट, कलस और डेली नीड्स का सामान उपहार में दिया गया।

कार्यक्रम में आर्ना फाउंडेशन की संस्थापिका रूना शर्मा, उपाध्यक्ष सोनम श्रीवास्तव, सचिव ज्योति सुंदरनी, ब्यूटी आइकॉन के विजेता देवयानी सलाम, पूर्वा लहरे, सेंटू पटेल, अंकिता, प्रतिमा डे और स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश शुक्ला उपस्थित थीं।

इस आयोजन का उद्देश्य विशेष बच्चों को खुशियों और प्यार का एहसास कराना था। आर्ना फाउंडेशन ने इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *