Raipur | कोविड कार्य के साथ-साथ आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं का भी रखें ध्यान – सभापति प्रमोद दुबे
1 min read
रायपुर । कोविड के साथ-साथ वार्ड के सभी कार्य यथा सफाई पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं यथावत रहे इस विषय को लेकर जोन चार में आज सभापति प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जोन आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी के अलावा जल विभाग विद्युत विभाग स्वच्छता विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड कार्य के साथ-साथ आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को भी ध्यान रखकर कार्य किए जाएंगे।
नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा है कि वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर आगे आना होगा साथ ही यह भी तय किया गया है कि किसी भी स्थिति में बिना मास्क के लोगों को जोनों में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसमें से चाहे अधिकारी कर्मचारी या आम जनता कोई भी हो, प्रमोद दुबे ने यह भी कहा कि शीघ्र अति शीघ्र इनडोर स्टेडियम में ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड सेंटर शुरू किए जाने से जनता को काफी राहत मिलेगी।
निगम में 30 अप्रैल तक टैक्स लेने के चलते जिन लोगों ने टैक्स नही पटाया था वे अब बिना ब्याज के 30 अप्रेल तक टैक्स जमा कर सकेंगे। सदर काउंटर खुले रहेंगे।