Raipur Airport Expensive | हवाई यात्रा करने वालों को अपनी जेब और ढिली करनी पड़ेगी, 1 अप्रैल से नया नियम

रायपुर । हवाई यात्रा करने वालों को अपनी जेब और ढिली करनी पड़ेगी। 1 अप्रैल से रायपुर एयरपोर्ट पर यूजर डेव्हलपमेंट फीस लागू किया जा रहा है, जिसके लिए प्रति यात्री 500 रूपये अतिरिक्त देना होगा। यानी अब जो भी टिकट 1 अप्रैल से जो भी टिकट बुक होगी, उसमें 500 अतिरिक्त यूडीएफ देना होगा। इसके अलावा एविशयन सिक्यूरिटी को 150 रूपये से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है।
ये नई व्यवस्था आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। जारी शेडयूल के अनुयार 550 रूपये प्रति यात्री अतिरक्ति फीस देना होगा। यही नहीं विमान लैडिंग की फीस में भी 45 प्रतिशत वृद्धि की गयी है। हर विमान की लैडिंग पर एयरलाइंस को 10 हजार के बदले अब 14500 रूपये देना होगा।