RAIPUR हादसा | 11 वर्षीय बालक की मौत, काम्प्लेक्स के लिए खोदा गया था गड्ढा.. कैसी हुई इतनी बड़ी लापरवाही
1 min read
रायपुर । राजधानी आए दिन किसी न किसी हाथ से बच्चे अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसा ही मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणधीन काम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में पास में रहने वाले 11 वर्षीय बालक युवराज की खेलते वक्त डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना टीआई याकूब मेमन ने अपने थाना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और बच्चे का शव तलाश करना शुरू कर दिया। घंटों मशक्कत करने के बाद शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक भवन निर्माणकर्ता ने निर्माण के लिए नींव खोदी गई थी। बरसात में गड्ढे में पानी भरने से तालाब बन गया था।
भवन निर्माणकर्ता की लापरवाही के चलते बच्चे की डूबकर हुई मौत
भवन निर्माणकर्ता की लापरवाही के चलते बच्चे की डूबकर मौत हुई है। खोदे गए गड्ढे में टिकरापारा निवासी युवराज साहू (12) पिता बिसरू साहू की मौत हो गई। घटना की जानकारी युवराज के साथ नहाने गए बच्चों ने दी।