रायपुर। माना एयरपोर्ट चौक पर आधी रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक VIP रोड स्थित एक कैफे में पार्टी के बाद तीन दोस्त वापस घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। MP के रीवा में रहने वाला गौरव सिंह अपने दोस्त हर्ष अग्रवाल और बलौदाबाजार के नागेश साहू के साथ कैफे गए थे। जहां से लौटते वक्त उनकी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क पर बैठे एक जानवर से टकराई और उछलकर डिवाइडर में लगे हाई मास्क लाइट के खंभे को तोड़ती हुई पलट गई।
हादसे में कार सवार गौरव सिंह और हर्ष अग्रवाल कार में ही फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बलौदाबाजार निवासी नागेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया है। रात में हुई तेज बारिश के बीच गैस कटर से काटकर कड़ी मशक्कत से दोनो छात्रों के शव बाहर निकाले गए।
