RAIPUR : 5 साल के मासूम की खुले गड्ढे में डूबने से मौत, मकान मालिक की दबंगई का खामियाजा परिवार को पड़ा भुगतना, RDA कॉलोनी में जमकर हंगामा
1 min read
रायपुर । बोरियाखुर्द इलाके में गड्ढा पाटने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। गड्ढे में डूबने से 5 साल के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चे के मौत की इस घटना की गहराई से जांच करवाए साथ ही गड्ढे को भी भरवाया जाए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न घटे।
बता दें रायपुर में निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में गिरकर 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। घटना रायपुर के बोरियाखुर्द RDA कॉलोनी का है, जहां एक बच्चा खेलते खेलते निर्माणाधीन मकान के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि बच्चा वहां कभी खेलने नहीं जाता है वो किन परिस्थितियों में वहां गया और किस तरह से उसकी मौत हुई पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस गड्ढे को लेकर कई बार मकान मालिक से शिकायत की। लेकिन मकान मालिक दबंगई से गड्ढे को खुला छोड़े रखता है, जिसका खामियाजा बच्चे को भुगतना पड़ा। फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।