Raipur | मैट्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी के इस क्षेत्र के निवासी है लड़के, जानिए पूरी घटना
1 min read
रायपुर । कार से कट मारने पर हुई बहस में मैट्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रियेश पगारिया और कुछ युवकों के बीच मार पीट हो गई। इसके बाद प्रियेश की शिकायत पर आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सिविल लाइन थाने का है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आर के मिश्रा ने बताया कि आज सुबह लगभग 11.30 बजे मैट्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रियेश पगारिया अपनी कार से पंडरी स्थित अपने ऑफिस के लिए निकले थे, रास्ते में उनकी कार की लेफ्ट डोर पर राजा तलाब निवासी वाजिद ने हाथ मारा और गली गलौच करने लगा इतने में लड़के और प्रियेश पगारिया के बीच मारपीट हो गई। युवक की शिकायत थी कि कार वाले व्यक्ति ने उसे कट मारा है। मारपीट कर युवक जब वहां से निकला तो प्रियेश ने उसका पीछा किया , भीड़ भाड वाला इलाका होने के कारण प्रियेश को अपनी कार रोकनी पड़ी इतने में वाजिद के दो साथी समशेर और जहिब, आ गए और प्रियेश को पीट दिया।
बता दें कि तीनो आरोपी राजधानी के राजातालाब क्षेत्र के है। पुलिस ने तीनो आरोपियों पर धारा 294, 323, 506b, 727 भादवी के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है।