Rain In Chhattisgarh | प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना, दिनभर छाए रहेंगे बादल, जानें आज का अपडेट !
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंड से जनजीवन को प्रभावित किया है। आज भी प्रदेशवासियों को बारिश से राहत मिलने की संभावना कम है। आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं, दिनभर बादल छाए रहेंगे।
दूसरी ओर बंगाल खाड़ी से आ रही नमियुक्त हवा से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो बस्तर संभाग, रायपुर संभाग समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं बंगाल खाड़ी से आ रही नमियुक्त हवा के चलते प्रदेश में तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है। दूसरी ओर बारिश के थमने और बादल के खुलते ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते समान्य जनजीवन थम सा गया है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं।