January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raid In CG | माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में आईटी रेड, जानें ताजा अपडेट

1 min read
Spread the love

Raid In CG | IT raid in the house of SS Nag, Deputy Director of Mining Department, know the latest updates

जगदलपुर। आयकर विभाग (IT) की टीम ने आज जगदलपुर​​​​​​ में माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि, एसएस नाग का तीन दिन पहले ही रायपुर से जगदलपुर के लिए तबादला हुआ था। आज सुबह जगदलपुर स्थित घर में IT की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, सारे दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

इनकम टैक्स टीम के साथ रायपुर से ही CRPF के जवान पहुंचे हैं। हालांकि, इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तक को कोई खबर नहीं मिली। घर से किसी के भी बाहर जाने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *