January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | सुगम आवाजाही को लेकर क्षेत्र के लोगों को विधायक ने दी सड़कों की सौगात

1 min read
Spread the love

Raid BREAKING: ED raids more than 25 places in the capital, ED has created panic

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रमण मंदिर वार्ड में सत्कार होटल गली में आसपास के निवासियो के लिए अस्थाई एवम जर्जर अवस्था में थी। सड़क एवम नालियों को व्यवस्थित करना अति आवाश्यक था।

इसके अनुरूप रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एवम क्षेत्र के पार्षद सूर्यकांत राठौर ने विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपुजन किया। इस दौरान जुनेजा ने वार्ड सहित क्षेत्र के लोगों को सदैव सुविधा देने की बात कहते हुऐ हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो विधायक कुलदीप जुनेजा अपने क्षेत्र में सुगम यातायात बनाए रखें निरंतर कार्यरत है। इसी कड़ी में रमण मंदिर वार्ड के होटल सत्कार गली में बबलू गुप्ता के निवास से आसपास के गलियों तक आवाजाही की व्यवस्था को दुरुस्त रखने 4:98 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

प्रमुख रूप से इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे जी रामसहोदर गुप्ता,अरुण जंघेल,एल्डरमैन सुनील भुवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी जयराम भाई,रमण मंदिर वार्ड अध्यक्ष कमल ध्रीतलहरे, जयदीप होर, सागर तांडी, गौतम यादव अरुण सिंह, राकेश वाकडे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *