January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Rahul Gandhi’s Visit To Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ आ रहें है सांसद व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, 22 स्थानों का लेंगे जायजा

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। सांसद व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसढ़ आ रहे है। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर रोड मैप तैयार किए गए है।

2 दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के 22 स्थानों पर दौरा करेंगे। इस दौरान कैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है। ये सभी चीजों का जायजा लेंगे। वहीं बस्तर में उन्हें वनवासी कल्याण और विकास की तस्वीर दिखाई जाएगी। सरगुजा संभाग महिला सशक्तिकरण व पर्यटन विकास व बिलासपुर में परंरपरागत उद्योग के संरक्षण व विकास दिखाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय का दौरे का पूरा शेयडूल राहुल गांधी के कार्यालय में भेज दिया गया है, ​लेकिन सुरक्षा व अन्य कारणों की वजह से इसे गोपनीय रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश ने मीडिया में चर्चा करते हुए बताया कि दिन दिवसीय दौरे का प्रस्ताव भेजा गया है, अब वहां से तारीख तय होने का इंतजार है। इधर, पार्टी संगठन के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार राहुल गांधी को जिन 22 स्थानों पर ले जाने की योजना है, उनमें बस्तर और सरगुजा संभाग के 10-10 और बिलासपुर संभाग में दो स्थान शामिल हैं।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के किसान की मुलाकात पर भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान अगर माता के दर्शन करने के दौरान राहुल गांधी से मिल लेता है, तो भाजपा नेताओं को क्यों दर्द हो रहा है। किसान अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं की तारीफ करता है, तो यह बताता है कि प्रदेश में विकास हो रहा है। देश में भूपेश बघेल के काम और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह की नाकामियों की चर्चा हो रही है।

भाजपा पहले ही गंगाजल की आड़ में झूठ की राजनीति कर रही है। अब माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थी किसान के यात्रा पर सवाल उठा रही है। बघेल सरकार के किसान हितैषी, मजदूरी हितैषी, गोपालक और पशुधन हितैषी योजना से व्यक्ति का विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, जिसकी तारीफ देश विदेश में हो रही है। पूर्व के रमन सरकार ने 15 साल में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, नान घोटाला, डीकेएस घोटाला और पनामा पेपर्स कांड हुआ। किसानों की आत्महत्या की घटनाएं हुई। भाजपा सरकार की लपरवाही के चलते चार विकासखंड में सीमित नक्सलवाद 14 जिलों तक पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *