November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Rahul Gandhi Tweet | महंगाई को लेकर सोशल मीडिया पर भड़के राहुल गांधी मोदी सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा …

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर महंगाई मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है। इसके अलावा राहुल गांधी ने केरल में बढ़ते लगातार कोविड-19 के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है?नहीं! क्यूँकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।

केरल में बढ़ते कोविड-19 के मामलों पर राहुल गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखें।

केरल में कोविड-19 की स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,064 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 128 मरीजों की मौत हुई है। अब केरल में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 33,49,365 हो गई है। जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या राज्य में 16,586 हो गई है। राज्य में अब तक 31,77,453 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

पेगासस मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने बीते गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर पेगासस मुद्दे को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *