January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Rahul Gandhi Speech | योजनाओं का शुभारंभ और अमर शहीद जवान ज्योति व सेवाग्राम का शिलान्यास, राहुल गांधी ने भाषण के दौरान भाजपा को लिया आड़े हाथों

1 min read
Spread the love

Inauguration of schemes and foundation stone of Amar Shaheed Jawan Jyoti and Sevagram, Rahul Gandhi took a dig at BJP during speech

रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान वैदिक मंत्रोपचार हुआ।

बता दे कि शहीदों के सम्मान में माना चौथी बटालियन में अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी। राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल ने पट्टिका का अनावरण भी किया। वही, नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का शिलान्यास किया गया।

सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों पर काफी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ। राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना का शुभारम्भ करते हुए राहुल गांधी ने बटन दबाकर ऑनलाइन हितग्राहियों को योजना की पहली किस्त जारी की।

केंद्र की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना –

रायपुर के साइंस मैदान कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी ने संबोधन करते हुए कहा कि, चीफ मिनिस्टर भूपेश, मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, साहूजी चरणदास महंत, प्यारे कार्यकर्ता भाइयों बहनों मैं आप सबका बहुत स्वागत करता हूँ। कल मैंने लोकसभा में भाषण में कहा हिंदुस्तान के सामने 2-3 बड़ी चुनौती है। बीजेपी और उनकी विचारधारा हमारे प्यारे देश को ख़तरे की ओर ले जा रही है। कल संसद में यह समझाया व आज भी मैं आपको थोड़ा सा बताना चाहता हूँ।

ख़तरा किस बात का ? भयंकर ख़तरा बीजेपी आज एक देश को दो देशों में बाँट रहा है। 2 नए देश.. एक अरबपतियों का उसमें हवाईजहाज़ हाई टेक्नॉलॉजी धन स्टॉक मार्केट का पैसा। उस में जो भी आप चाहते हो धन ले सकते हो। दूसरा देश हमारे प्यारे करोड़ों देशवासियों का। गरीब देश करोड़ों लोगों का। ये सोचते हैं दो देश बनाने से ग़रीबों का देश शांत रहेगा। वो सोचते हैं ग़रीबों में शक्ति नहीं। ग़रीब डरता है लेकिन गरीब किसी से नहीं डरता, जो ये बात कहते हैं 70 साल में क्या हुआ है ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते हैं। हिंदुस्तान की तरक्की गरीब, मजदूर, किसानों की देन है।

ये पूछते हैं 70 साल, तो यह कांग्रेस का अपमान नहीं करते। यह ग़रीबों का अपमान करते हैं ये चाहते हैं जिन लोगों ने देश बनाया उन्हें परे कर दिया जाए और सौ दो सौ लोगों को पूरा धन पकड़ा दिया जाए। हिंदुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास हिंदुस्तान के 40 प्रतिशत लोगों से ज़्यादा धन है, जितना धन 40 फ़ीसदी के पास है उतना धन मोदी सरकार के सौ लोगों के पास है, एक तरफ़ 100 लोग दूसरी तरफ़ 40 फ़ीसदी लोग। रोज़गार ढूँढते भटकते जाएँ भूखे रहे, 100 लोग पूरा धन रखें ये हिंदुस्तान नहीं चाहिए। अगर प्रगति होगी तो सबकी होगी, उद्योगपतियों की नहीं। हम छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं,2500 रुपए किसान को मिलेगा यह कहा था यह कर दिखाया।

राहुल गांधी ने आगे कहा, चुनाव के समय हमने नेताओं से बात की थी और तब कहा था किसानों के साथ मज़दूर भी काम करते हैं किसान की मदद करते हैं तो गरीब मज़दूरों की भी मदद करनी पड़ेगी। यह पहला कदम है। मज़दूर यह ना सोचें बात यहीं अटेकेगी, ये आपका धन है और आपको वापस दे रहे हैं, चीफ़ मिनिस्टर ने कहा, चार हज़ार रुपए तीन किंस्तो में, बघेल जी थोड़ा सा बढ़ा दीजिए। मेरा काम बात को थोड़ा और बढ़ाने का है। जब सुनने को मिलता है किसान को मदद की तो पूरे प्रदेश को फ़ायदा हुआ, वो पैसा ज़ाया नहीं हुआ और किसान ने जादू किया छत्तीसगढ का धान का उत्पादन एकदम से बढ़ गया पूरे प्रदेश को फ़ायदा हुआ।

उन्होंने कहा, हमने दो तीन उद्योगपति को लाखों नही दिए छत्तीसगढ के हर किसान को दिया। वही काम छत्तीसगढ़ के मज़दूरों के लिए कर रहे है। तीन लाख पचपन हज़ार मज़दूरों को सीधा फ़ायदा। ज़िंदगी आसान तो नहीं पर कंधों का बोझ थोड़ा सा कम हो जाएगा। चार पाँच उद्योगपतियों का हिंदुस्तान नहीं होने देंगे,देश गुलदस्ता जैसा है अलग अलग विचारधाराएँ है…आपकी अलग अलग सोच है संस्कृति इतिहास है। नागालैंड उत्तर प्रदेश मिज़ोरम तमिलनाडू में अलग हैं। हिंदुस्तान किसी एक सोच का नहीं है। हिंदुस्तान में एक प्रदेश की सोच या एक विचारधारा की सोच होगी यह कहें तो देश का नुक़सान हो…आरएसएस और भाजपा चाहती है उनकी विचारधारा जो एक विचारधारा है। एक विचारधारा देश के सब प्रदेश सब इतिहास सब भाषा पर राज हो। कल मैंने संसद में कहा यह कभी नहीं हो सकता।

सांसद राहुल ने कहा, छत्तीसगढ़ के कैसे जाना चाहिए, आदिवासियों का जंगल से रिश्ता किसान का खेत से क्या रिश्ता यह महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश के लोग नहीं बता सकते। वैसे भी आप विदर्भ में जाकर नहीं बता सकते कि कैसे जीएं,यह अलग अलग सोच ही गुलदस्ता है। प्यार की यह भावना ही हिंदुस्तान कहते हैं। इसी हिंदुस्तान पर बीजेपी आक्रमण कर रही है हम विरोध करेंगे। सच्चा हिंदुस्तान बीजेपी को कांग्रेस दिखाएगी,हिंदुस्तान के अंदर नफ़रत फैला दी है। एक प्रदेश को दूसरे से एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते है, बाहरी शक्तियाँ कहती है भारत देश कमजोर हो रहा है, चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुसी क्योंकि पीएम ने कहा उनके घुसने के बाद कि कोई अंदर नहीं आया, देशभक्ति का काम देश को मज़बूत करने का होता है देश को जोड़ने का होता है देश को कमजोर करने का नहीं इसलिए यह विचारधारा की लड़ाई है। यह पार्टी की लड़ाई नहीं है।

आगे कहा, राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगपतियों की मदद होती है। लेकिन छोटे को नोटबंदी जीएसटी के समय मदद नहीं दी जाती, मुझे ख़ुशी है जो आप लोग हर ज़िले में आपकी क्षमता है सरकार उसे विकसित करने का काम कर रही है। चीफ़ मिनिस्टर जी मैं चाहता हूँ बस्तर कॉफी जो आज मुझे देखने चखने को मिली ये केवल छत्तीसगढ नहीं वह देस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को दिखाइए, सरकार के सभी मंत्री को बधाई कि आप छत्तीसगढ के लिए काम कर रहे हो। जनता की मदद का जो काम छत्तीसगढ में हो रहा है उसमें आप जनता के बीच जाकर गहराई से शामिल हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *