Rahul Gandhi | राहुल गांधी ने कोलंबिया में भारतीय कंपनियों की सफलता का किया जिक्र

Spread the love

Rahul Gandhi | Rahul Gandhi mentioned the success of Indian companies in Colombia

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में भारतीय कंपनियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद की बजाय नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं।

राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों के दौरे पर हैं। उन्होंने कोलंबिया में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल की सड़क पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बजाज, हीरो और टीवीएस का कोलंबिया में अच्छा प्रदर्शन देखकर गर्व महसूस होता है। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियों की नवाचार आधारित सफलता वैश्विक स्तर पर मान्यता पा रही है।

उन्होंने कोलंबिया के मेडेलिन स्थित ईआईए विश्वविद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में यह भी कहा कि भारत में वर्तमान समय में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यापक हमला हो रहा है। राहुल ने चेतावनी दी कि देश को इसे पार करना होगा और विभिन्न परंपराओं को पनपने देना आवश्यक है।

राहुल ने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत अधिनायकवादी तरीके से नहीं चल सकता, बल्कि लोकतंत्र और नवाचार के माध्यम से ही विकास संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *