Rahul Gandhi | Congress leader Rahul Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर यूरोपीय यूनियन की संसद में हुई चर्चा को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल की मदद से ही उन्हें फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस में हिस्सा लेने का मौका मिला.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मणिपुर जल गया. यूरोपीय यूनियन की संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे का टिकट दिला दिया.”
दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (बैस्टिल डे परेड) में हिस्सा लिया था.
14 जुलाई को मनाए गए ‘बैस्टिल डे’ समारोह में भारत की तीन टुकड़ियों ने भी परेड में हिस्सा लिया था.
इस मौके पर भारत के तीन राफेल विमानों ने भी फ्लाईपास्ट किया था.