Rahul Gandi CG Visit Video | छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ राहुल गांधी ने दिल छूने वाला वीडियो किया जारी
1 min readRahul Gandhi CG Visit Video | Rahul Gandhi releases heart touching video with farmers of Chhattisgarh
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई! बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को किसान रूप में दिखे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत जैसे दिग्गज नेता उनके साथ थे. वही राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए पांच सबसे बेहतरीन काम भी गिनाए गए हैं. कहा है कि कांग्रेस पार्टी की वजह से छत्तीसगढ़ के किसान भारत में सबसे खुशहाल हैं.
राहुल गांधी ने कहा है कि इस मॉडल को हम पूरे भारत में दोहराएंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास कठिया गांव में किसानों के बीच गए और उनके साथ धनकटनी की. खेत में काम कर रहे श्रमिकों के साथ उन्होंने कुछ देर तक बातचीत भी की.
छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई!
✅ फिर से होगी कर्ज़ माफी
✅ 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे
✅ कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्षउनको हमारी गारंटी है!
पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर:https://t.co/xZiW1cPDrY pic.twitter.com/uOewLRJfqQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2023