November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Procession In Bullock Cart | वर्षों बाद छत्तीसगढ़ में दूल्हे के परिवार ने दोहराई परंपरा, जिसने भी देखी यह बारात ….

1 min read
Spread the love

Years later, the groom’s family repeated the tradition in Chhattisgarh, whoever saw this procession.

बालोद। बालोद जिले के ग्राम मालीघोरी में बैलगाड़ी से एक युवक की बारात निकली तो देखने वालों की भीड़ उमड़ गई। परिवार वालों के साथ ही गांव वाले भी इस बारात को देखकर काफी खुश हुए। पुरानी परंपरा को कायम करने के लिए दूल्हे ने ये फैसला लिया, जिसमें खुशी-खुशी परिवार वाले भी शामिल हुए।

मालीघोरी (दुधली) निवासी राकेश देशमुख का विवाह दूसरे मोहल्ले के निर्मला देशमुख के साथ तय हुआ। बारात एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले जानी थी। इसी बीच दूल्हे को बैलगाड़ी पर बारात ले जाने का विचार आया, फिर क्या था। बैलगाड़ी सजाई गई। सज-धज कर दूल्हा बैलगाड़ी में सवार होकर अपनी बारात लेकर निकला। राकेश का कहना है कि बैलगाड़ी में बारात छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा है। इस परंपरा को जीवित रखने के लिए उन्होंने ऐसा किया। उनके इस फैसले में परिवारवालों ने भी साथ दिया। सड़क से गुजरने वाले लोग भी रुककर बारात देखने लगे।

लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी बैलगाड़ी में बारात –

गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि लगभग 35-40 साल पहले छत्तीसगढ़ में बैलगाड़ी से ही बारात जाती थी। अब ये परंपरा खत्म सी हो गई है। आज के जमाने में गरीब से गरीब लोग भी कार से बारात लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में आज के जमाने में बैलगाड़ी से बारात को देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *