पेट्रोल-डीजल के दाम पर प्रियंका ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी के मुंह पर क्यों लगा टेप
1 min readपेट्रोल-डीजल के दाम पर प्रियंका ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी के मुंह पर क्यों लगा टेप
राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया
केंद्र की मोदी सरकार ने तेल की वैश्विक कीमतों में असमान्य रूप से आई गिरावट का फायदा उठाकर राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है. अर्थव्यवस्था की सुस्ती का राजस्व पर बुरा असर पड़ा है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे विभिन्न राज्यों में कर संरचना के आधार पर दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के खुदरा मूल्य में तीन-चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी.
दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं। मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है।
कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है?
दिल्ली-मुंबई में 36 रु में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है?
बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है जो शनिवार से ही लागू है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल पर विशेष शुल्क दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है. इसके अतिरिक्त, दोनों उत्पादों पर सड़क उपकर भी एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है, जिससे केंद्रीय शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है.