September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Priyanka Gandhi | धर्म के आधार पर हिंसा अस्वीकार्य – प्रियंका गांधी

1 min read
Spread the love

Priyanka Gandhi Violence on the basis of religion is unacceptable – Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों को लेकर सोमवार को चिंता प्रकट की और उम्मीद जताई कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के अपदस्थ होने के बाद से वहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।

‘अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले विचलित करने वाले हैं’

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं।’’

‘बांग्लादेश में जल्द सामान्य होंगे हालात’

प्रियंका ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की अंतरिम सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी। बता दें कि प्रियंका गांधी से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किसी देश का नाम लिए बिना कहा था, देश और देशवासियों की रक्षा करना हर देश का कर्तव्य होता है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *