March 14, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Priyanka Gandhi In CG | दुर्ग के बाद अब इस जिले के दौरे पर आ सकती है प्रियंका गांधी

Spread the love

Priyanka Gandhi in CG | After Durg, now Priyanka Gandhi can visit this district

रायपुर। प्रियंका गांधी अगले महीने फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकती है। पार्टी कांकेर में प्रियंका गांधी की सभा कराने की तैयारी में हैं। हालांकि अभी प्रियंका गांधी की तरफ से औपचारिक स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस संदर्भ में पार्टी को औपचारिक सूचना मिल जायेगी। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी कहा है कि 4 तारीख को प्रियंका गांधी का समय मांगने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि 25 को बिलासपुर संभाग के तखतपुर में कार्यक्रम तय हुआ है। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सूचना मिल गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 28 सितंबर को बलौदाबाजार में मल्लिकार्जुन खड़गे की आने की संभावना है। वो यहां भरोसे के सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *